Get App

Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुस्लिम परिवार में हुआ बच्चे का जन्म, नाम रखा 'राम रहीम'

Ram Mandir Ayodhya: इसके अलावा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के अवसर पर संभल जिले के चंदौसी में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डिलीवरी रूम में एक छोटा सा राम मंदिर बनाया गया है। सोमवार को गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले भगवान राम के दर्शन कराए गए। हिंदू गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से पहले श्री राम की पूजा-अर्चना कराई जा रही है और उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया जा रहा है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 5:57 PM
Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुस्लिम परिवार में हुआ बच्चे का जन्म, नाम रखा 'राम रहीम'
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर को उसके प्रतिष्ठा समारोह के लिए फूलों से सजाया गया (PHOTO-PTI)

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के दिन सोमवार को फिरोजाबाद (Firozabad) में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे बच्चे का नाम भगवान राम (Lord Ram) के नाम पर रखा गया। वहीं संभल जिले के चंदौसी में एक अस्पताल के डिलीवरी रूम में भगवान राम का एक छोटा सा मंदिर बनाया गया है। फिरोजाबाद के महिला अस्पताल में मुस्लिम परिवार के यहां जन्मे एक बच्चे का नाम 'राम रहीम' (Ram Rahim) रखा गया है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, महिला अस्पताल के प्रभारी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नवीन जैन ने बताया, “गर्भवती महिला का नाम फरज़ाना है और आज उसने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की दादी हुस्न बानो ने उसका नाम राम रहीम रखा है।”

बानो ने कहा कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देने के लिए बच्चे का नाम राम रहीम रखा है।

डिलीवरी रूम में बनाया छोटा सा राम मंदिर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें