Get App

Ram Mandir: भगवान राम की ससुराल से पहुंचाया जाएगा पाग, पान और मखाने का नजराना

Ram Mandir: 15 जनवरी से एक महीने तक अयोध्या में महावीर मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए एक भव्य लंगर भी चलाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, राम की पत्नी माता सीता मिथिला की थीं। कुणाल ने बताया, "उद्घाटन समारोह के लिए देशभर से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए राम रसोई 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 3:57 PM
Ram Mandir: भगवान राम की ससुराल से पहुंचाया जाएगा पाग, पान और मखाने का नजराना
Ram Mandir: भगवान राम की ससुराल से पहुंचाया जाएगा पाग, पान और मखाने का नजराना

Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम की ससुराल यानी बिहार के मिथिला (Mithila) से पाग, पान और मखाना पहुंचाया जाएगा। इन उपहारों की व्यवस्था पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) करेगा। महावीर मंदिर के सचिव पूर्व IPS किशोर कुणाल ने बृहस्पतिवार को न्यूज एजेंसी PTI को यह जानकारी देने के साथ ही बताया कि 15 जनवरी से एक महीने तक अयोध्या में महावीर मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए एक भव्य लंगर भी चलाया जाएगा।

शास्त्रों के अनुसार, राम की पत्नी माता सीता मिथिला की थीं। कुणाल ने बताया, "उद्घाटन समारोह के लिए देशभर से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए राम रसोई 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चलेगी।"

उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि—बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई के दौरान राम मंदिर के पक्ष में अहम साक्ष्य उपलब्ध कराने में महावीर मंदिर ने अहम भूमिका निभाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें