Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम की ससुराल यानी बिहार के मिथिला (Mithila) से पाग, पान और मखाना पहुंचाया जाएगा। इन उपहारों की व्यवस्था पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) करेगा। महावीर मंदिर के सचिव पूर्व IPS किशोर कुणाल ने बृहस्पतिवार को न्यूज एजेंसी PTI को यह जानकारी देने के साथ ही बताया कि 15 जनवरी से एक महीने तक अयोध्या में महावीर मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए एक भव्य लंगर भी चलाया जाएगा।