Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम के अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने में अब महज 16 दिन का समय बचा है। इस समारोह को देशभर में एक पर्व की तरह मनाया जा रहा है। समय कम है और तैयारियों जोरों पर। हर कोई चाहता है कि रामलला के इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सभी तरह से एक यादगार पल बनाया जाए। इसी कड़ी में धार्मिक अनुष्ठान को लेकर तैयारियां भी खूब हो रही हैं। सूत्रों की मानें, तो प्राण प्रतिष्ठा की पूजा देशभर के 121 वैदिक विद्वानों संपन्न कराएंगे।
