Ram Mandir Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल ही में अयोध्या (Ayodhya) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था- "भारत को विकसित देश बनाने के अभियान को अयोध्या से नई गति मिल रही है।" मंदिर और विकास को दो अलग-अलग नजरियों से देखा जाता है, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण ने साबित कर दिया है कि असल में ये दोनों बातें एक साथ हो सकती हैं। क्योंकि अयोध्या नगरी को राम मंदिर से एक धार्मिक पहचान ही नहीं मिली, बल्कि व्यापार और अर्थव्यवस्था में भी जबरदस्त उछाल आया है।
