राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन आखिर आ ही गया। लोगों का उत्साह अब दोगुना हो गया है। श्रद्धालुओं की आस्था का ये दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में देश और दुनिया के कई दिग्गज आस इस समारोह में उपस्थि होंगे। इतनी भारी सिक्योरिटी के बीच क्या आम आदमी पहली आरती देख पाएगा। कबसे आप कर सकते हैं दर्शन और क्या रहेगा आरती का समय? आइए जानते हैं आपके सवालों का हर जवाब-
