Get App

Ram Mandir: मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया हो गया राममय, जयश्री राम से गूंज रहा आशियाना

Ram Mandir: देश-विदेश में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की गूंज सुनाई दे रही है। पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है। हर कोई अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का घर 'एंटीलिया' भी प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'राममय' हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 9:26 AM
Ram Mandir: मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया हो गया राममय, जयश्री राम से गूंज रहा आशियाना
Ram Mandir: देश के प्रमुख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' को भगवान राम के नाम से सजाया गया है।

Ram Mandir: आज 22 जनवरी 2204 को पूरा देश राममय होता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। ऐसे में देश का कोना-कोना राममय दिखाई दे रहा है। देश के प्रमुख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' को भी भगवान राम की थीम पर सजाया गया है। 'एंटीलिया'पर लाइटिंग के जरिए जय श्री राम और दीपकों की सजावट की गई है। रात में ये देखने में बहुत सुंदर लग रहा है। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा-अनंत, आकाश-श्लोका और अनंत-राधिका नए राम मंदिर में ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या में हैं।

मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। जिस पर जलते दीपों की छवि नजर आ रही हैं। इसके साथ ही पूरे घर पर 'जय श्री राम' लिखा नजर आ रहा है। तस्वीरों के देखने के बाद हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है और इन तस्वीरों में खोता जा रहा है।

विशाल भंडारे का आयोजन

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'राम नाम' में रंगे मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' ने आज दुबई की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को भी पीछे छोड़ दिया है। जिसको देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि मुकेश अंबानी ने श्री राम का स्वागत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस समय 'एंटीलिया' में दिवाली जैसा माहौल नजर आ रहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रिलायंस की ओर से एंटीलिया में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। राम मंदिर के उद्घाटन के जश्न स्वरूप इस अन्न सेवा भी आयोजित किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें