Ram Mandir: राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह में अब कुछ समय ही शेष है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया। आज (22 जनवरी 2024) सुबह 10 बजे से ही अयोध्या में मंगल ध्वनि शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही अयोध्या छावनी में बदल गई है। अतिथियों का आगमन शुरू हो चुका है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या फूलों और दीपों से सजी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अथितियो के स्वागत के लिए भी अयोध्या तैयार हो चुकी है। प्रधान मंत्री प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे।
