Get App

Ram Mandir: उत्तराखंड में सैलून वाला भी राममय, 1 रुपये में दिया बाल काटने का ऑफर

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है। श्रीराम विग्रह के प्रथम दर्शन हो गए है। पूरा देश राममय हो गया है। हर जगह जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं। हर जगह खुशी का माहौल है। इस बीच उत्तराखंड के एक सैलून वाले ने खुशी में 1 रुपये का बाल काटने का ऑफर लॉन्च किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 2:02 PM
Ram Mandir: उत्तराखंड में सैलून वाला भी राममय, 1 रुपये में दिया बाल काटने का ऑफर
Ram Mandir: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक ऑफर दिया गया है।

Ram Mandir: जिस घड़ी का कई सदियों से इंतजार किया जा रहा था। वह घड़ी अब आ गई। पूरी दुनिया राममय हो गई। चारो ओर जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं। हर जगह खुशहाली दिख रही है। देश में लोगों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर कोई अपने-अपने अंदाज में खुशियां ढूंढ रहा है। इस बीच उत्तराखंड के एक सैलून वाले एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। सैलून चलाने वाला शख्स राम मंदिर के निर्माण से खुशी से झूम उठा। शख्स न 1 रुपये में बाल काटने का ऑफर दे डाला।

ऋषिकेश में रामभक्त मनीष सजवाण (Manish Sajwan) ने अपने सैलून में 22 जनवरी तक सिर्फ एक रुपये में बाल काटने (1 Rupees Hair Cutting) का ऑफर दिया है। यह ऑफर आज खत्म हो जाएगा। इस ऑफर की शुरुआत 1 जनवरी 2022 से हुई थी।

सैलून में जुटी भीड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषिकेश रोड में दुर्गा चौक स्थित एक सैलून की शॉप चलाने वाले मनीष सजवाण की भगवान श्रीराम के प्रति बेहद श्रद्धा रखते हैं। उन्होंने अयोध्या में रामलाल के आगमन तक एक रुपये में सर्विस मुहैया कराने का ऑफर दिया है। मनीष अपने सैलून में अयोध्या में श्रीराम के विराजमान होने तक एक रुपये में लोगों की हेयर कटिंग कर रहे हैं। मनीष ने बताया कि हर दिन उनके सैलून में 20 से 25 लोग बाल कटवाने आ रहे हैं। उनका मकसद समाज को जागरूक करना है। बता दें कि मनीष के सैलून में वैसे हेयर कटिंग के पैसे 40 से 100 रुपये लिये जाते हैं। मनीष तके इस कदम की कई संगठन सराहना कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें