Ram Mandir Pran-Pratistha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 22 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान देश भर से लाखों की संख्या में आए भक्तों के अलावा विभिन्न आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि, प्रमुख उद्योगपति, खिलाड़ी और कलाकार अयोध्या के राम मंदिर परिसर में मौजूद होंगे। मुख्य समारोह मंदिर के गर्भगृह के भीतर होता है, जहां भगवान राम के 5-वर्षीय बाल रूप को चित्रित करने वाली 51 इंच ऊंची मूर्ति होगी। भगवान राम के बालस्वरुप को ही रामलला कहते हैं।