Get App

Ram Mandir: राम मंदिर के एक साल पूरे होने पर अयोध्या में होगा भव्य आयोजन, तीन दिनों तक चलेगा उत्सव

Ram Mandir: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर मंदिर में खास तरह का आयोजन किया जाएगा। राम मंदिर के पहली वर्षगांठ पर मंदिर में तीन दिनों तक महोत्सव की तैयारी की गई है। बता दें इसी साल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में राम लला विराजमान हुए थे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 8:05 PM
Ram Mandir: राम मंदिर के एक साल पूरे होने पर अयोध्या में होगा भव्य आयोजन, तीन दिनों तक चलेगा उत्सव
Ram Mandir: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरा होने पर मंदिर में होगा खास आयोजन, तीन दिनों तक चलेगा उत्सव

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम लला की प्रतिमा को भव्य मंदिर में विराजमान हुए एक साल पूरे होने वाले है। राम मंदिर ट्रस्ट मंदिर की पहली वर्षगांठ को ऐतिहासिक उत्सव की तरह मनाने की तैयारी कर रहा है। साल 2025 के पौष माह की द्वितीय तिथि को राम लला का पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी, जो की इस बार पौष द्वितीय तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है। इस दौरान मंदिर में तीन दिनों तक महोत्सव की तैयारी की गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रम के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा।

10 जनवरी 2025 से भगवान के प्राण प्रतिष्ठम महोत्सव के वार्षिक उत्सव शुरू किया जाएगा, जिसमें रामचरितमानस का पाठ यज्ञ अलग-अलग तरीके के धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। आपको बता दें इसी साल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में राम लला विराजमान हुए थे।

तीन दिनों तक चलेगा उत्सव

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया," प्रभु राम की पहली वर्षगांठ को काफी धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने एक टीम का गठन करेगी जो इस पर विचार विमर्श करेगी। उन्होंने आगे कहा, मंदिर के एक वर्ष पूरे होने के बाद यह पहली वर्षगांठ होगी। हम सभी बातों पर विचार कर रहे है कि इस उत्सव में क्या नई चीज जोड़ी जा सकती है, कैसे इस कार्यक्रम को संतो के साथ और श्रद्धालुओं के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है इन सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें