Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम लला की प्रतिमा को भव्य मंदिर में विराजमान हुए एक साल पूरे होने वाले है। राम मंदिर ट्रस्ट मंदिर की पहली वर्षगांठ को ऐतिहासिक उत्सव की तरह मनाने की तैयारी कर रहा है। साल 2025 के पौष माह की द्वितीय तिथि को राम लला का पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी, जो की इस बार पौष द्वितीय तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है। इस दौरान मंदिर में तीन दिनों तक महोत्सव की तैयारी की गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रम के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा।