Ram Navami 2024 in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर में रामनवमी के पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के चलते सभी VIP पास रद्द कर दिए गए हैं। रामनवमी बुधवार यानी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक सदस्य ने बताया कि 17 अप्रैल को दोपहर 12.16 बजे सूर्य की किरणों से श्री रामलला का अभिषेक होगा। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी के नेतृत्व में इस साल 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।