Republic Day India 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ( Emmanuel Macron) आज यानी गुरुवार (25 जनवरी) को भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत वह राजस्थान की राजधानी जयपुर से करेंगे। मैक्रों गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में आमेर का किला, हवा महल और खगोलीय प्रेक्षण स्थल 'जंतर मंतर' जाएंगे। मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता होंगे।