Get App

Republic Day: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का आज जयपुर में होगा शाही स्वागत, पीएम मोदी के साथ करेंगे मेगा रोड शो

Republic Day 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार रात उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के राजस्थान के प्रस्तावित दौरे पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस विशेष अवसर पर की जा रही तैयारियों में राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति का समावेश होना चाहिए

Akhileshअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 1:23 PM
Republic Day: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का आज जयपुर में होगा शाही स्वागत, पीएम मोदी के साथ करेंगे मेगा रोड शो
Republic Day 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौरे की तैयारियों को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं

Republic Day India 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ( Emmanuel Macron) आज यानी गुरुवार (25 जनवरी) को भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत वह राजस्थान की राजधानी जयपुर से करेंगे। मैक्रों गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में आमेर का किला, हवा महल और खगोलीय प्रेक्षण स्थल 'जंतर मंतर' जाएंगे। मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता होंगे।

पीएम मोदी के साथ करेंगे रोड शो

फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में करीब 6 घंटे रुकने का कार्यक्रम है। मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। दोनों नेता भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर होटल ताज रामबाग पैलेस में व्यापक बातचीत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में राष्ट्रपति मैक्रों आमेर का किला, जंतर मंतर और हवा महल जाएंगे, साथ ही रोड शो में भी शामिल होंगे।

क्या है पूरा कार्यक्रम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें