Who is Shahjahan Sheikh: पश्चिम बंगाल का संदेशखाली इस समय सुर्खियों में है। शाहजहां शेख समेत तीन स्थानीय नेताओं के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की टीम पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया था जिसके बाद शाहजहां शेख के सहयोगी शिबू हाजरा और उत्तम सरदार गिरफ्तार हुए थे। हालांकि शाहजहां का पता नहीं लग सका और अब आज 29 फरवरी को यानी ईडी पर हमले के 55 दिन बाद शाहजहां को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को निर्देश दिया था कि महिलाओं पर यौन अत्याचार और संदेशखाली में जमीन हड़पने के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को ED, CBI या पश्चिम बंगाल पुलिस में से कोई भी गिरफ्तार कर सकती है। शाहजहां, शिबू और उत्तम का ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से संबंध है।