Get App

'दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया': जय शाह ने बताया भारतीय क्रिकेट टीम को कब मिलेगा नया हेड कोच

New India Head Coach: शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम इस सप्ताह के अंत में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 द्विपक्षीय सीरीज में जिम्बाब्वे के साथ भिड़ेगी। हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के वर्तमान निदेशक वीवीएस लक्ष्मण प्रभारी होंगे

Akhileshअपडेटेड Jul 01, 2024 पर 3:38 PM
'दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया': जय शाह ने बताया भारतीय क्रिकेट टीम को कब मिलेगा नया हेड कोच
Team India Coach: गंभीर ने हाल में KKR को तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) खिताब दिलाया

New India Head Coach: जुलाई के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल जाएगा, जिसके लिए दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह खुलासा खुद BCCI सचिव जय शाह ने किया है। पिछले महीने क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने गौतम गंभीर और WV रमन जैसे लोगों के नाम इस पद के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल हाल ही में 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिताब जीतने के साथ समाप्त हो गया। लेकिन नया कोच तभी कार्यभार संभालेगा जब भारत इस महीने के अंत में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा।

इससे पहले शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम इस सप्ताह के अंत में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 द्विपक्षीय सीरीज में जिम्बाब्वे के साथ भिड़ेगी। हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के वर्तमान निदेशक वीवीएस लक्ष्मण प्रभारी होंगे।

शाह ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, "कोच और चयनकर्ता दोनों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। सीएसी ने दो नामों का इंटरव्यू लिया और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया तथा मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने जो भी निर्णय लिया है, हम उसके अनुसार ही काम करेंगे। वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जा रहे हैं, लेकिन नया कोच श्रीलंका सीरीज से जुड़ेगा।"

द्रविड़ ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को बारबाडोस में रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीताते हुए शानदार प्रदर्शन किया। यह सिर्फ द्रविड़ के कार्यकाल का अंत नहीं था, बल्कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के कार्यकाल का भी अंत था, क्योंकि तीनों ने घोषणा की है कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच खेल लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें