Get App

Harbhajan Singh : 'इंजमाम उल हक को दिमागी इलाज की जरुरत... ', इस एक कमेंट पर भड़के हरभजन सिंह, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब आलोचना हो रही है लेकिन एक पोस्ट देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर भी भड़क उठे। उन्होंने जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक़ को भी आड़े हाथों लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 4:07 PM
Harbhajan Singh : 'इंजमाम उल हक को दिमागी इलाज की जरुरत... ', इस एक कमेंट पर भड़के हरभजन सिंह, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक़ पर बड़ा बयान दिया है।

Harbhajan Singh : भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह का सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को हाड़े हाथों ले लिया है। यहां तक की हरभजन सिंह ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के लिए दिमाग का इलाज कराने की भी बात लिख दी। हरभजन का ये पूरा रिएक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फैंस के कमेंट पर आया। सोशल मीडिया यूजर ने हरभजन सिंह को लेकर ऐसा कमेंट किया कि वो भड़क गए और उसे खरी-खरी सुना दी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

एक कमेंट पर शुरू हुआ विवाद

बता दें कि ये पूरा विवाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक एक यूजर के कमेंट से शुरू होता है। बीते रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले के बाद भारत की जीत को लेकर हरभजन सिंह ने एक पोस्ट किया। हरभजन सिंह ने भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इंडिया की जीत का जश्न". इस पर एक यूजर ने कमेंट में लिखकर हिंदी कमेंटरी को खराब दर्जे का बताया तो हरभजन ने इसका जवाब भी दिया। हरभजन ने इसका जवाब लिखा, "वाह अंग्रेज की औलाद। तुम पर शर्म आती है। अपनी भाषा बोलने और सुनकर फक्र महसूस होना चाहिए।"

भड़के हरभजन सिंह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें