Harbhajan Singh : भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह का सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को हाड़े हाथों ले लिया है। यहां तक की हरभजन सिंह ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के लिए दिमाग का इलाज कराने की भी बात लिख दी। हरभजन का ये पूरा रिएक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फैंस के कमेंट पर आया। सोशल मीडिया यूजर ने हरभजन सिंह को लेकर ऐसा कमेंट किया कि वो भड़क गए और उसे खरी-खरी सुना दी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।