ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड और 6 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड की भिड़ंत के बाद प्वाइंट्स टेबल में उतार-चढ़ाव दिखाई देना शुरू हो गया है। 5 अक्टूबर से अहमदाबाद स्टेडियम से वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। भारत में आयोजित हो रहे इस क्रिकेट के महाकुंभ में 46 दिनों में 48 मैच खेले जाएंगे। दुनियाभर के अलग-अलग देशों से आईं 10 टीमें, भारत के वर्ल्ड क्लास 10 क्रिकेट ग्राउंड्स में भिड़ेंगी। ऐसे में हर टीम का लक्ष्य सेमी फाइनल में जगह बनाना होगा। प्वाइंट्स टेबल में टॉप फॉर पर आने वाली टीमों को सेमी फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। 9 में से कम से कम सात मैच किसी भी टीम को सेमी फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए खेलने ही होंगे। मान लीजिए कि किन्हीं दो टीमों में टाई हो जाता है तो ऐसे में टीम के विनिंग रेशो और नेट रन रेट की बदौलत प्वाइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर रहेगी उसे सेमी फाइनल खेलने का मौका दिया जाएगा। देखिए अब तक प्वाइंट्स टेबल में टीमों का क्या है हाल-