Get App

ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप में इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत, जानिए स्टेडियम से लेकर खिलाड़ियों से जुड़ी हर जरूरी अपडेट

ODI वर्ल्ड कप को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। ऐसे में कुछ सवाल जरूर आपके मन में होंगे जैसे वर्ल्ड कप कब से शुरू होगा, पहला मुकाबला किन टीमों के बीच होगा, इस टूर्नामेंट में कुल कितने मैच होंगे और भारत का मुकाबला कब-कब किससे होने वाला है? आपके हर सवाल का जवाब लेकर आए हैं। जानिए इस ODI वर्ल्ड कप के बारे में सबकुछ, जो आप जैसे हर फैन के लिए जानना है बैहद जरूरी-

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 1:41 PM
ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप में इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत, जानिए स्टेडियम से लेकर खिलाड़ियों से जुड़ी हर जरूरी अपडेट
19 नवंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही शेड्यूल किया गया है

ICC Men ODI Cricket World Cup 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड बीते एडिशन में रनर अप रही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पहला मैच खेलेगी। पाकिस्तान बनाम भारत का मुकाबला भी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं 19 नवंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही शेड्यूल किया गया है। इसके अलावा सेमी फाइनल मुकाबले नवंबर 15 को वानखेड़े स्टेडियम और 19 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑर्गेनाइज किए जाएंगे।

ICC ODI वर्ल्ड कप में कुल कितने मैच होंगे?

इस वर्ल्ड कप में 10 वेन्यू में 48 मुकाबले होने जा रहे हैं। वहीं इंडिया के दूसरी टीमों के साथ मैच चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद में होंगे।

ICC ODI वर्ल्ड कप में कुल कितनी टीमें भाग लेंगी और इस टूर्नामेंट का क्या फॉर्मेट रहेगा?

कुल दस टीमें इस ODI वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। इनमें - भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं। ये टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत एक दूसरे से भिड़ेंगी। इनमें से टॉप चार में आने वाली टीमें सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।

भारत अपना पहला ICC क्रिकेट वर्ल्ड 2023 का मुकाबला कब खेलेगा?

भारत वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ MA चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेलेगा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत को अकसर न्यूजीलैंड की और से काफी तगड़ा कंपीटिशन मिलता है। धर्मशाला में न्यूजीलैंड की पटखनी और लखनऊ में इंग्लैंड के पलटवार की वजह से ही 2019 वर्ल्ड कप में भारत आगे नहीं पहुंच पाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें