Get App

IND vs NZ Final: फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम अपने प्लेइंग XI में करेगी बदलाव! जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन होगा IN और कौन होगा OUT

India vs New Zealand Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं कीवी टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को पटखनी दी थी। वहीं फाइनल में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी, इस हाईवोल्टेज मुकाबले में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा...आइए जानते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2025 पर 8:07 AM
IND vs NZ Final: फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम अपने प्लेइंग XI में करेगी बदलाव! जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन होगा IN और कौन होगा OUT
इस हाईवोल्टेज मुकाबले में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा

IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को महामुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी वो चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करेगी। पिछले दो सालों में टीम इंडिया का वाइट बॉल में लगातार ICC का तीसरा फाइनल है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के इस फाइनल में भारत के सामने कीवी टीम की बड़ी चुनौती है।

वहीं इस चुनौती से पार पाने के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी, इस हाईवोल्टेज मुकाबले में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? फाइनल से पहले ये सवाल हर भारतीय फैंस के मन में है तो आइए जानते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।

टीम इंडिया फिर उतरेगी चार स्पिनर्स के साथ

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले दो मैचों से चार स्पिनर्स के साथ खेल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए पांच विकेट झटके थे और कुल 9 विकेट भारतीय स्पिनरों ने ही लिए थे । इस प्रदर्शन को देखते हुए, भारत इस मैच में भी चार स्पिनर्स – वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के साथ ही उतर सकता है। वहीं भारतीय बल्लेबाजी क्रम भी शानदार फॉर्म में है, इसलिए इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है। टीम इंडिया मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी और जीत की कोशिश करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें