Get App

IND vs NZ Final Pitch Report: स्पिनर्स का चलेगा जादू या खूब लगेंगे चौके-छक्के, फाइनल में ऐसी होगी दुबई की पिच

IND vs NZ Final Pitch Report: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह हाईवोल्टेज मुकबला दुबई में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के पहले जानें कैसी होगी दुबई की पिच, क्या बारिश भी डालेगी मैच में खलल?

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2025 पर 8:08 AM
IND vs NZ Final Pitch Report: स्पिनर्स का चलेगा जादू या खूब लगेंगे चौके-छक्के, फाइनल में ऐसी होगी दुबई की पिच
पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला कल 9 मार्च भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा

IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला कल 9 मार्च भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें फाइनल मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की टीम से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। दोनों की बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 ग्रुप स्टेज में भारत न्यूजीलैंड को हरा चुका है

भारत अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज में भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया। वहीं सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी आसानी से हराकर फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में भारत से हार मिली थी। न्यूजीलैंड की टीम भी फाइनल में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि दुबई की पिच कैसी है और क्या बारिश फाइनल मुकाबले में खलल डाल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें