Get App

IND vs PAK: इंडिया के खिलाफ मैच से बाहर होंगे पाकिस्तान के ये खिलाड़ी! क्या भारतीय टीम में होगा बदलाव? जानें प्लेइंग XI

IND vs PAK Playing 11 : टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। ये मैच रविवार को दुबई में होगा। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से हार मिली।सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना जरूरी है, जबकि भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2025 पर 10:54 AM
IND vs PAK: इंडिया के खिलाफ मैच से बाहर होंगे पाकिस्तान के ये खिलाड़ी! क्या भारतीय टीम में होगा बदलाव? जानें प्लेइंग XI
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है।

IND vs PAK Playing 11, Champions Trophy 2025 : क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। दोनों देशों के लोग जिस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब वो घड़ी आ गई है। अब से कुछ ही घंटों बाद बाद दोनों के खिलाड़ी दुबई में आमने सामने होंगे।

भारत के खिलाफ बाबर आजम रन बनाएंगे या फिर शाहीन शाह अफरीदी गेंद से कहर बरपाएंगे या फिर मोहम्मद रिजवान अपनी कप्तानी से मैच बदलेंगे? वहीं भारतीय खिलाड़ी क्या 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला आज ले पाएंगी? इस सवालों का जवाब तो आज मैच के बाद ही मिलेगा। वहीं मैच से पहले यहां जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

कब शुरू होगा मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें