Jasprit Bumrah: टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने उतरेगी। वहीं इस बार भारतीय टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं है। चैंपिंयस ट्रॉफी के शुरु होने से पहले ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह मिली थी। इस चोट के बाद से ही जसप्रीत बुमराह फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वहीं ऐसा कहा जा रहा था कि IPL में एक बार फिर बुमराह क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं।