युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की। पुरस्कार विजेता 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को 11:00 बजे राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति से पुरस्कार हासिल करेंगे। समिति की सिफारिशों के आधार पर और ठीक ढंग से जांच के बाद, सरकार ने कई खिलाड़ियों, कोच, यूनिवर्सिटी और इकाई को पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।