टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में पहला स्थान हासिल कर एक बार फिर इतिहास रच दिया। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। इससे पहले 2017 और 2018 में नीरज ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन तब वह टॉप 5 से भी बाहर रहे थे। हालांकि, इस बार नीरज ने इतिहास रच दिया है।