शूटर मनु भाकर ने हाल ही में हुए पेरिस ओलिंपिक में भारतीयों को डबल खुशी दी। पिस्टल शूटर ने पेरिस खेलों में दो कांस्य पदक जीते, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बन गईं। मनु ने अपना पहला ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता और फिर इस उपलब्धि को मिक्स टीम में दोहराया, जहां उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिल कर कामयाबी हासिल की। उनके अलावा, भारत ने चार और मेडल जीते, जिसमें देश के सबसे प्रतिष्ठित एथलीट नीरज चोपड़ा का पुरुष भाला फेंक में सिल्वर मेडल शामिल था।