Get App

'मनु की मां नीरज को...' नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी की अटकलों पर क्या बोले दोनों खिलाड़ियों के परिवार

IOC सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की ओर से पेरिस में इंडिया हाउस में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान भी दोनों की मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान, नीरज ने मनु की मां से भी बातचीत की, जो समापन समारोह के लिए पेरिस में मौजूद थीं। मनु समारोह के दौरान भारत के ध्वजवाहकों में से एक थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 9:24 PM
'मनु की मां नीरज को...' नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी की अटकलों पर क्या बोले दोनों खिलाड़ियों के परिवार
नीरज चोपड़ा और मनु भागर की शादी की अटकलों पर क्या बोले दोनों खिलाड़ियों के परिवार

शूटर मनु भाकर ने हाल ही में हुए पेरिस ओलिंपिक में भारतीयों को डबल खुशी दी। पिस्टल शूटर ने पेरिस खेलों में दो कांस्य पदक जीते, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बन गईं। मनु ने अपना पहला ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता और फिर इस उपलब्धि को मिक्स टीम में दोहराया, जहां उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिल कर कामयाबी हासिल की। उनके अलावा, भारत ने चार और मेडल जीते, जिसमें देश के सबसे प्रतिष्ठित एथलीट नीरज चोपड़ा का पुरुष भाला फेंक में सिल्वर मेडल शामिल था।

IOC सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की ओर से पेरिस में इंडिया हाउस में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान भी दोनों की मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान, नीरज ने मनु की मां से भी बातचीत की, जो समापन समारोह के लिए पेरिस में मौजूद थीं। मनु समारोह के दौरान भारत के ध्वजवाहकों में से एक थीं।

नीरज से बात करती दिखीं मनु की मां

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और मनु भाकर (Manu Bhaker) की बातचीत के फुटेज और इसी तरह शूटर की मां के साथ नीरज की बातचीत ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कई लोगों ने तो दोनों को शादी के बंधन में बंधने का भी सुझाव दिया, जिस पर मनु भाकर के पिता राम किशन की प्रतिक्रिया भी आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें