जसपाल राणा जानते हैं कि एक ओलंपियन बनना क्या होता है। 1996 में अटलांटा में, उन्होंने दो इवेंट में भाग लिया। राणा को उस ओलिंपिक में 10 मीटर और 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के मुताबिक ढलना पड़ा। वह 50 मीटर में 45 की लिस्ट में आखिरी नंबर पर रहे, और 10 मीटर में 29वें स्थान पर रहे। हाईएस्ट लेवल पर मार्जिन इतना कम था कि वो फाइनल में जगह बनाने से केवल सात अंक पीछे रहे गए, उनका टोटल स्कोर- 574/600 था।