Get App

'मनु स्टार है और मैं एक बेरोजगार' ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने क्यों कहा ऐसा?

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम स्पर्धा में भारत को दूसरा ब्रॉन्ज दिलाया। पेरिस से 275 किलोमीटर दूर चेटेउरौक्स में मनु की जीत पर राणा सबसे ज्यादा भावुक हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2024 पर 6:40 PM
'मनु स्टार है और मैं एक बेरोजगार' ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने क्यों कहा ऐसा?
पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने के बाद मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने क्यों कहा ऐसा?

जसपाल राणा जानते हैं कि एक ओलंपियन बनना क्या होता है। 1996 में अटलांटा में, उन्होंने दो इवेंट में भाग लिया। राणा को उस ओलिंपिक में 10 मीटर और 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के मुताबिक ढलना पड़ा। वह 50 मीटर में 45 की लिस्ट में आखिरी नंबर पर रहे, और 10 मीटर में 29वें स्थान पर रहे। हाईएस्ट लेवल पर मार्जिन इतना कम था कि वो फाइनल में जगह बनाने से केवल सात अंक पीछे रहे गए, उनका टोटल स्कोर- 574/600 था।

तब से जसपाल राणा में ओलिंपिक में वापस नहीं आए। उन्हें शूटिंग छोड़े हुए लंबा समय हो चुका था, लेकिन ये उनका मार्गदर्शन था कि मनु भाकर ने खेल प्रति अपनी प्यार को जगाया। राणा की कोचिंग में मनु आज किसी आम टीनएजर से कहीं ज्यादा हट कर हैं।

मुझे बस मनु की मदद करनी थी: जसपाल राणा

मनु भाकर (Manu Bhakar) ने पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम स्पर्धा में भारत को दूसरा ब्रॉन्ज दिलाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें