Get App

Paris Olympics 2024: पहली बार पेरिस की सीन नदी में होगी ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी, 4-5 घंटे नाव पर बिताएंगे खिलाड़ी, जानें सभी डिटेल्स

Paris Olympics 2024: साल 1896 में पहले ओलंपिक से लेकर 2020 तक ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर हुई। इतिहास में पहली बार ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी फ्रांस की फेमस सीन नदी से शुरू होगी। पेरिस ओलंपिक में 10,500 खिलाड़ी 90 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर 6 किलोमीटर की परेड करेंगे

Akhileshअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 5:48 PM
Paris Olympics 2024: पहली बार पेरिस की सीन नदी में होगी ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी, 4-5 घंटे नाव पर बिताएंगे खिलाड़ी, जानें सभी डिटेल्स
Paris Olympics 2024: पेरिस की सीन नदी पर 26 जुलाई को रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक तौर पर आज यानी शुक्रवार (26 जुलाई) को सीन नदी पर एक ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा। इस साल पेरिस ओलंपिक खेल का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे। आम तौर पर खिलाड़ी पारंपरिक रूप से स्टेडियम में मार्च करते हुए एंट्री करते हैं। लेकिन पेरिस ओलंपिक में 10,500 खिलाड़ी 100 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर 6 किलोमीटर की परेड करेंगे। इस दौरान सीन नदी के किनारे लाखों की संख्या में दर्शक उनकी हौसलाअफजाई के लिए मौजूद रहेंगे।

दुनियाभर के एथलीट लगभग चार से पांच घंटे चलने वाले समारोह के दौरान नावों पर रहेंगे। लेकिन जब वे दोपहर में विलेज से निकलेंगे और देर रात वापस लौटेंगे तब तक उन्हें औसतन 7 घंटे, 40 मिनट तक नाव पर रहना होगा। इस दौरान वे कम से कम 940 मीटर और अधिकतम 2,300 मीटर चल चुके होंगे।

खिलाड़ियों को पटाखे, मूसली बार, फल और मेवे, पानी की बोतलें और लाइफ जैकेट प्रदान की जाएंगी। एथलीट प्रतियोगिता शुरू होने से एक रात पहले होने वाले बड़े शो के लिए तैयार हैं। 129 साल के ओलिंपिक इतिहास में ओपनिंग सेरेमनी पहली बार स्टेडियम के बाहर होगी। सेरेमनी में करीब 120 से ज्यादा देशों के नेता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। परेड खत्म होने के बाद कुछ देर फ्रांस का कल्चर दर्शाते डांस और सिंगिंग प्रोग्राम होंगे।

पहली बार नदी में होगा सेरेमनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें