Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले फ्रांस में शुक्रवार (26 जुलाई) को भारी आगजनी और तोड़फोड़ सहित व्यापक आपराधिक घटनाओं के कारण हाई-स्पीड रेल नेटवर्क ठप हो गया। इससे हजारों यात्री प्रभावित हुए। ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से ठीक पहले हुए इस हिंसा की वजह से फ्रांस एवं यूरोप के बाकी हिस्सों से पेरिस की यात्रा बाधित हो गई। अधिकारियों ने हमलों को पूर्व नियोजित कार्रवाई बताया, जो फ्रांस की राजधानी में भारी सुरक्षा के बीच हुई। ओलंपिक उद्घाटन समारोह में 3,00,000 दर्शक, 10,500 खिलाड़ी और दुनिया भर के VVIP शामिल होने वाले हैं।