Get App

Paris Olympics: ओलंपिक शुरू होने से पहले फ्रांस में भारी बवाल, रेलवे लाइन पर आगजनी और तोड़फोड़, दो एथलीटों को लौटना पड़ा स्वदेश

Olympics Opening Ceremony: पेरिस में अधिकारी सीन नदी और उसके किनारे एक शानदार परेड के आयोजन की तैयारी कर रहे थे। इस बीच अटलांटिक, नॉर्ड और इस्ट की हाई-स्पीड लाइनों पर पटरियों के पास आगजनी की सूचनाएं मिलीं। आगजनी की घटनाओं के कारण रेल यातायात बाधित हुआ और हजारों की तादाद में यात्री प्रभावित हुए

Akhileshअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 7:38 PM
Paris Olympics: ओलंपिक शुरू होने से पहले फ्रांस में भारी बवाल, रेलवे लाइन पर आगजनी और तोड़फोड़, दो एथलीटों को लौटना पड़ा स्वदेश
Olympics Opening Ceremony: ओलंपिक उद्घाटन समारोह में 3,00,000 दर्शक और कई VVIP शामिल होने वाले हैं

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले फ्रांस में शुक्रवार (26 जुलाई) को भारी आगजनी और तोड़फोड़ सहित व्यापक आपराधिक घटनाओं के कारण हाई-स्पीड रेल नेटवर्क ठप हो गया। इससे हजारों यात्री प्रभावित हुए। ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से ठीक पहले हुए इस हिंसा की वजह से फ्रांस एवं यूरोप के बाकी हिस्सों से पेरिस की यात्रा बाधित हो गई। अधिकारियों ने हमलों को पूर्व नियोजित कार्रवाई बताया, जो फ्रांस की राजधानी में भारी सुरक्षा के बीच हुई। ओलंपिक उद्घाटन समारोह में 3,00,000 दर्शक, 10,500 खिलाड़ी और दुनिया भर के VVIP शामिल होने वाले हैं।

फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमलों को आपराधिक कृत्य करार देते हुए घटना की निंदा की। वहीं पेरिस में अभियोजकों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इन अपराधों के लिए दोषियों को 15 से 20 साल की सजा हो सकती है।

तैयारी के बीच आगजनी शुरू

पेरिस में अधिकारी सीन नदी और उसके किनारे एक शानदार परेड के आयोजन की तैयारी कर रहे थे। इस बीच अटलांटिक, नॉर्ड और इस्ट की हाई-स्पीड लाइनों पर पटरियों के पास आगजनी की सूचनाएं मिलीं। आगजनी की घटनाओं के कारण रेल यातायात बाधित हुआ और हजारों की तादाद में यात्री प्रभावित हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें