Champions Trophy 2025: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल किन चार टीमों के बीच होगा ये तय हो गया है। साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच के साथ ही अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। वहीं अब सेमीफाइनल का मुकाबला, इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा।