पेरिस ओलिंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने वो कर दिखाया, जिसका उनके देश को 32 साल से इंतजार था। नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता और पाकिस्तान में ओलिंपिक गोल्ड मेडल का दशकों से चला आ रहा सूखा खत्म किया। इस बार भारत के 'गोल्डन बॉय' कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे और सीजन के अपने सबसे बेस्ट 89.45 मीटिर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। ट्रैक-एंड-फील्ड में गोल्ड मेडल जीत कर नदीम पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं, तो नीरज भी ट्रैक-एंड-फीड में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट का खिताब 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में अपने नाम कर चुके हैं। इस बार भी लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीत कर उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है।