Highest Paid Athletes : पढ़ोगे लिखोगे तो होगे 'नवाब', खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब...ये कहावत अब गुजरे जमाने की बात हो गई। नए जमाने की कहावत ये है कि, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे और 'बड़े नवाब'। खेल से खिलाड़ियों को फेम ही नहीं मिलता बल्कि उन्हें कमाई भी काफी होती है। खेलों में बहुत पैसा है और दुनिया में बहुत से खिलाड़ी ऐसे ही जिनकी कमाई करोड़ों-अरबों में है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस ग्लोबल सूची में कमाई में टॉप-10 पर हैं। क्या किसी भारतीय खिलाड़ी इस सूची में जगह मिली है?