Get App

इस खिलाड़ी ने एक साल में कमाए करीब 2400 करोड़, जानें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कौन हैं टॉप 10 एथलीट्स

Highest Paid Athletes : पढ़ोगे लिखोगे तो होगे 'नवाब', खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब...ये कहावत अब गुजरे जमाने की बात हो गई। नए जमाने की कहावत ये है कि, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे और 'बड़े नवाब'। खेलों में बहुत पैसा है और दुनिया में बहुत से खिलाड़ी ऐसे ही जिनकी कमाई करोड़ों-अरबों में है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस ग्लोबल सूची में कमाई में टॉप-10 पर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2025 पर 4:58 PM
इस खिलाड़ी ने एक साल में कमाए करीब 2400 करोड़, जानें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कौन हैं टॉप 10 एथलीट्स
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के टॉप-10 खिलाड़ी

Highest Paid Athletes : पढ़ोगे लिखोगे तो होगे 'नवाब', खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब...ये कहावत अब गुजरे जमाने की बात हो गई। नए जमाने की कहावत ये है कि, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे और 'बड़े नवाब'। खेल से खिलाड़ियों को फेम ही नहीं मिलता बल्कि उन्हें कमाई भी काफी होती है। खेलों में बहुत पैसा है और दुनिया में बहुत से खिलाड़ी ऐसे ही जिनकी कमाई करोड़ों-अरबों में है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस ग्लोबल सूची में कमाई में टॉप-10 पर हैं। क्या किसी भारतीय खिलाड़ी इस सूची में जगह मिली है?

रोनाल्डो सबसे आगे

क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी कुल कमाई 260 मिलियन डॉलर है। दूसरे नंबर पर बास्केटबॉल खिलाड़ी स्टीफन करी हैं, जिनकी सालाना कमाई 153.8 मिलियन डॉलर है। दोनों की कमाई में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का अंतर है। इस लिस्ट में कोई भी महिला खिलाड़ी या भारतीय शामिल नहीं है। रोनाल्डो की ज्यादातर कमाई उनके क्लब अल-नासर और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के वेतन और जीत से हुई। सऊदी क्लब ने उन्हें करीब 215 मिलियन डॉलर का बड़ा अनुबंध दिया है। इसके अलावा, उन्होंने विज्ञापनों से भी लगभग 45 मिलियन डॉलर कमाए।

रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग में अल-नासर के लिए 90 मैच खेले और 82 गोल किए। उनकी शानदार फॉर्म की बदौलत वह पिछले साल सितंबर में 900 गोल पूरे करने वाले पहले फुटबॉलर बने।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें