2021 के दुनिया के सबसे प्रशंसित खिलाड़ियों की लिस्ट में, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के साथ टॉप-3 पर हैं। तेंदुलकर रोनाल्डो और मेसी के बाद लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इंटरनेट बेस्ड मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म YouGov के एक सर्वेक्षण के अनुसार, मास्टर ब्लास्टर को दुनिया के 12 'मोस्ट-एडमायर्ड मैन' (12 Most-Admired Man) के रूप में चुना गया है।