Get App

World's Most Admired Men: दुनिया के टॉप-3 सबसे प्रशंसित खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर, देखें पूरी लिस्ट

YouGov के एक सर्वेक्षण के अनुसार, मास्टर ब्लास्टर को दुनिया के 12 'मोस्ट-एडमायर्ड मैन' (12 Most-Admired Man) के रूप में चुना गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2021 पर 2:30 PM
World's Most Admired Men: दुनिया के टॉप-3 सबसे प्रशंसित खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर, देखें पूरी लिस्ट
दुनिया के टॉप-3 सबसे प्रशंसित खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर (FILE)

2021 के दुनिया के सबसे प्रशंसित खिलाड़ियों की लिस्ट में, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के साथ टॉप-3 पर हैं। तेंदुलकर रोनाल्डो और मेसी के बाद लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इंटरनेट बेस्ड मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म YouGov के एक सर्वेक्षण के अनुसार, मास्टर ब्लास्टर को दुनिया के 12 'मोस्ट-एडमायर्ड मैन' (12 Most-Admired Man) के रूप में चुना गया है।

सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली से आगे हैं। इतना ही नहीं तेंदुलकर भारत रत्न बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के साथ-साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी ऊपर हैं।

तेंदुलकर एक दशक से ज्यादा समय से UNICEF से जुड़े हुए हैं और उन्हें 2013 में दक्षिण एशियाई राजदूत नियुक्त किया गया था। इन वर्षों में, तेंदुलकर ने भारत के विभिन्न राज्यों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल क्षेत्र में कई पहलों का समर्थन किया है।

World's most-admired men

सब समाचार

+ और भी पढ़ें