Rajasthan Bandh: प्रमुख राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi murder) की उनके जयपुर स्थित घर में सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद उनके समर्थकों ने आज (6 दिसंबर) 'राजस्थान बंद' का आह्वान किया है। पुलिस ने बताया कि जयपुर में हथियारों से लैश तीन हमलावरों ने मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में एक हमलावर भी मारा गया। गोगामेड़ी की हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस में वाकयुद्ध देखने को मिला। दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के शासनकाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो जाने का आरोप लगाया।