Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में भी टैरिफ को लेकर काफी आक्रामक हैं। इससे भारत भी अछूता नहीं है। ट्रंप का कहना है कि भारत इसमें कटौती को लेकर तैयार हो गया है क्योंकि अब तक भारत ने जो कुछ भी किया है, कोई उसका खुलासा करने लगा है। यहां वह अपना ही जिक्र कर रहे थे कि अमेरिकी चीजों पर भारत ने जो टैरिफ लगाया है,वह अनुचित है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका का हर देश ने फायदा उठाया लेकिन अब यह आगे नहीं चलने वाला। ओवल ऑफिस में रिपोर्टर्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने पहले कार्यकाल में भी उन्होंने इसे रोका और अब इस कार्यकाल में भी इसे रोकने जा रहे हैं क्योंकि यह बहुत अनुचित है।