Jammu and Kashmir News: सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से लापता एक सैनिक का बुधवार (9 अक्टूबर) को गोलियों से छलनी शव बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि 'टेरिटोरियल आर्मी' के जवान हिलाल अहमद भट (Hilal Ahmad Bhat) मंगलवार (8 अक्टूबर) को शाह इलाके से लापता हो गए थे। अनंतनाग के उतरासू इलाके के सांगलान वन क्षेत्र से उनका शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शव को मेडिकल औपचारिकताएं पूरा करने के लिए अस्पताल ले जाया गया है।