कश्मीर घाटी से पंडित कम्यूनिटी के जबरन निष्कासन पर आधारित हिंदी फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह फिल्म कश्मीर घाटी में 90 के दशक के शुरुआती हिस्से में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का वर्णन करती है। थिएटर मालिकों का कहना है कि यह फिल्म ना सिर्फ 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करेगी बल्कि यह 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है।