Get App

Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट

Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे इस चुनाव में कुछ प्रमुख क्षेत्रीय दलों ने मतदान से दूर रहने का फैसला किया है। इनमें बीजू जनता दल (BJD), भारत राष्ट्र समिति (BRS) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) शामिल है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 11:11 AM
Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट
मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी

PM Modi Casts First Vote: देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपना वोट डाला, जिसके बाद अन्य सांसद भी मतदान कर रहे हैं। इस चुनाव में NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी। नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद है।

क्यों हो रहा है ये चुनाव?

यह चुनाव तब हो रहा है जब तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनके कार्यकाल को खत्म होने में अभी दो साल बाकी थे। उनके अचानक इस्तीफा देने की वजह से ही समय से पहले देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जा रहे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें