लोकसभा में जल्द नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश हो सकता है। नए इनकम टैक्स बिल में क्या हो सकती हैं बड़ी बातें, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि नये इनकम टैक्स बिल में STCG दर में बदलाव नहीं होगा। नये इनकम टैक्स बिल में STCG दर 20 फीसदी पर बना रहेगा। इक्विटी के लिए STCG अवधि में कोई बदलाव नहीं होगा। 12 महीने तक की अवधि को STCG (शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस) माना जाएगा। 1 अप्रैल 2026 से नया बिल लागू करने का प्रस्ताव है।
