सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यम (Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs) के बकाया पेमेंट को लेकर कंपनियों को इनकम टैक्स के नए कानून से जल्द राहत की उम्मीद नहीं मिलती हुई दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार अभी 45 दिन में पेमेंट के नियम को बढ़ाने या बदलने की जल्दबाज़ी में नहीं नजर आ रही है। दरअसल सरकार का मानना है कि इस मुद्दे पर बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा है। चुनाव नजदीक आने के चलते 45 दिनों के पेमेंट को बदलने की मांग की जा रही है। लेकिन अब इस मुद्दे पर सरकार भी कुछ नहीं कर सकती है क्योंकि अब कोई सेशन नहीं चल रहा है। कोई नया अध्यादेश भी नहीं लाया जा सकता है।