सरकार ने सिम कार्ड लेने के नियम सख्त कर दिए हैं। लेकिन इसके बाद अब साइबर ठगों ने भी तौर तरीका बदल लिया है। अब वो eSIM ऐप के जरिए फ्रॉड करने लगे हैं। सरकार ने ऐसे दो सिम ऐप्स को बंद करने के निर्देश दिए हैं। सिम कार्ड लेने में सरकारी सख्ती के बाद अब साइबर ठगों ने ही Esim ऐप से फ्रॉड करने की शुरुआत कर दी है। साइबर ठगों ने इसको अपना नया हथियार बना लिया। जिसके बाद सरकार ने ऐसे दो सिम ऐप यानी कि Airola और holafly को बंद करने का निर्देश दिया। eSIM के जरिए साइबर फ्रॉड पर सरकार ने कार्रवाई की है। इसकी वजह ये है कि eSIM ऐप्स बिना वेरिफिकेशन कॉलिंग और इंटरनेट डेटा की फैसिलिटी देते हैं।