अनचाही कॉल्स पर रोक लगाने में देश की नामी गिरामी टेलीकॉम कंपनियां नाकाम साबित हुई हैं। इसके बाद अब सरकार एक्शन को मूड में आई गई। सरकार ने अनचाही कॉल्स पर रोक लगाने में फेल होने पर टेलीकॉम कंपनियां पर एक्शन ले लिया है। ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने अब टेलीकॉम कंपनियों पर पेनाल्टी लगा दी है। TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने टेलीकॉम कंपनियों पर चाबुक चलाते हुए करोड़ों का जुर्माना ठोक दिया है। TRAI ने अब तक दूरसंचार कंपनियों पर 110 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।