Get App

अनचाही कॉल्स रोकने में नाकाम टेलीकॉम कंपनियों पर TRAI ने लगाया 110 करोड़ रुपये का जुर्माना

सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि अनचाही कॉल्स पर सरकार की तरफ से पेनाल्टी लगी है। TRAI ने एक्शन लेते हुए टेलीकॉम कंपनियों पर 110 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। TRAI ने कार्रवाई करते हुए 74,000 से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन भी काट दिये हैं। सरकार ने करीब 8 लाख टेलीकॉलर कंपनियों की आउटगोइंग सीमित की है

Aseem Manchandaअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:17 PM
अनचाही कॉल्स रोकने में नाकाम टेलीकॉम कंपनियों पर TRAI ने लगाया 110 करोड़ रुपये का जुर्माना
अनचाही कॉल्स के मामले में एक्शन लेते हुए TRAI ने 2 लाख नंबरों की आउटगोइंग 6 महीने तक सीमित की है। इसके अलावा 11 लाख से ज्यादा टेलीमार्केट कंपनियों को नोटिस भी भेजा है

अनचाही कॉल्स पर रोक लगाने में देश की नामी गिरामी टेलीकॉम कंपनियां नाकाम साबित हुई हैं। इसके बाद अब सरकार एक्शन को मूड में आई गई। सरकार ने अनचाही कॉल्स पर रोक लगाने में फेल होने पर टेलीकॉम कंपनियां पर एक्शन ले लिया है। ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने अब टेलीकॉम कंपनियों पर पेनाल्टी लगा दी है। TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने टेलीकॉम कंपनियों पर चाबुक चलाते हुए करोड़ों का जुर्माना ठोक दिया है। TRAI ने अब तक दूरसंचार कंपनियों पर 110 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने इस EXCLUSIVE खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि अनचाही कॉल्स पर सरकार की तरफ से पेनाल्टी लगी है। अनचाही कॉल्स पर रोक लगाने में टेलीकॉम कंपनियां नाकाम रही हैं। इसकी वजह से TRAI ने एक्शन लेते हुए टेलीकॉम कंपनियों पर 110 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Varun Beverages Q4: कंपनी का नेट प्रॉफिट 77% बढ़कर हुआ 132 करोड़ रुपये, रेवन्यू में भी दिखा इजाफा

असीम ने आगे कहा कि इतना ही नहीं TRAI ने कार्रवाई करते हुए 74,000 से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन भी काट दिये हैं। सरकार ने करीब 8 लाख टेलीकॉलर कंपनियों की आउटगोइंग सीमित की है। इसके अतिरिक्त 11 लाख से ज्यादा टेलीमार्केट कंपनियों को नोटिस भी भेजा है। TRAI ने 2 लाख नंबरों की आउटगोइंग 6 महीने तक सीमित की है। इसके अलावा AI का उपयोग करते हुए इसके जरिए 30 लाख SMS हेडर खत्म किया। वहीं करीब 2 लाख SMS टेंप्लेट को हटाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें