192 साल पुरानी कंपनी पीएनजी ज्वैलर्स (PNG Jewellers) के लिस्ट होने के बाद सौरभ गाडगिल अरबपति बन गए। सौरभ इस कंपनी के एमडी हैं। हालांकि उनका परिचय सिर्फ इतना ही नहीं है बल्कि उन्होने कंपनी में आने से पहले नेशनल लेवल की चेस खेली है और वह केंद्रीय बैंक RBI में इंटर्नशिप भी कर चुके हैं। कंपनी में जुड़ने से पहले के उनके अनुभव ने पीएनजी ज्वैलर्स को ऊंचाईयों पर ले जाने में बहुत मदद की। इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में 17 सितंबर को एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को 480 रुपये के भाव पर जारी हुआ यह शेयर फिलहाल 720.65 रुपये (8 नवंबर को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस) पर है। 17 सितंबर को यानी लिस्टिंग के दिन यह 843.80 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। शेयरों की इस तेजी से सौरभ गाडगिल की दौलत ब्लूमबर्ग के मुताबिक 100 करोड़ डॉलर (8300 करोड़ रुपये) पर पहुंच गई।