Get App

India@75: जानें 'हील इन इंडिया' और 'हील बाय इंडिया' प्रोजेक्ट क्या है, जिसका PM मोदी 15 अगस्त को कर सकते हैं ऐलान

PM Narendra Modi) कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 'हील इन इंडिया (Heal in India)' और 'हील बाय इंडिया (Heal by India)' जैसी कई पहलों और 2047 तक सिकल सेल (sickle cell) बीमारी को खत्म करने के लिए एक रोडमैप की घोषणा कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2022 पर 8:42 PM
India@75: जानें 'हील इन इंडिया' और 'हील बाय इंडिया' प्रोजेक्ट क्या है, जिसका PM मोदी 15 अगस्त को कर सकते हैं ऐलान
15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं

75th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 'हील इन इंडिया (Heal in India)' और 'हील बाय इंडिया (Heal by India)' जैसी कई पहलों और 2047 तक सिकल सेल (sickle cell) बीमारी को खत्म करने के लिए एक रोडमैप की घोषणा कर सकते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सर्विकल कैंसर के खिलाफ क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) को शामिल करने और एक नए नाम 'पीएम समग्र स्वास्थ्य मिशन' के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का विस्तार भी सोमवार को लालकिले से मोदी के भाषण में शामिल हो सकता है।

क्या है 'हील इन इंडिया'?

सूत्रों ने कहा कि 'हील इन इंडिया' पहल के तहत मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 12 राज्यों के 37 अस्पतालों में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा। पहल का उद्देश्य मेडिकल टूरिज्म के लिए देश को एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। 10 चिह्नित एयरपोर्ट पर दुभाषिए और विशेष डेस्क, एक बहुभाषी पोर्टल और अंतरराष्ट्रीय रोगियों तथा उनके साथियों के लिए सरलीकृत वीजा मानदंड भी पहल के मुख्य आकर्षणों में से हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें