Get App

Google India में 15 सालों से HR थी महिला, वीडियो कॉल के दौरान कंपनी से नौकरी से निकाल

दीप्ति उन 12,000 कर्मचारियों में से एक हैं जिन्हें गूगल ने हाल ही में एक छंटनी के दौरान निकाला है। खास बात यह है कि नौकरी से निकाले जाने के वक्त महिला एक वीडियो कॉल पर गूगल के लिए काम कर रही थीं और अचानक से उनका कॉल बंद हो गया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 10:57 PM
Google India में 15 सालों से HR थी महिला, वीडियो कॉल के दौरान कंपनी से नौकरी से निकाल
गूगल ने हाल ही में ग्लोबल स्तर पर अपने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की है

Google Layoff: गूगल ने हाल ही में भारत में अपनी एक 15 साल पुरानी महिला कर्मचारी को नौकरी पर निकाल दिया। खास बात यह है कि नौकरी से निकाले जाने के वक्त महिला एक वीडियो कॉल पर गूगल के लिए काम कर रही थीं और अचानक से उनका कॉल बंद हो गया। कर्मचारी ने अपने करियर की शुरुआत गूगल से ही की थी और वह पिछले 15 सालों से इसके लिए काम कर रही थीं। यहां तक कि महिला की अपने पति से पहली बार मुलाकात भी गूगल में ही हुई थी और कुछ सालों के मेलजोल के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि महिला को जिस तरह गूगल ने नौकरी से निकाला है, वह काफी समय तक उसे स्वीकार ही नहीं कर पाईं।

महिला कर्मचारी का नाम दीप्ति कृष्णन है। वह गूगल के HR डिपार्टमेंट में काम करती थीं। उन्होंने बताया कि वह बार-बार पेज को इस उम्मीद से रिफ्रेश कर रही थीं कि शायद इंटरनेट की दिक्कत के चलते कॉल कट गया होगा।

दीप्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर लिखा, "मैंने अपने करीब आधी जिंदगी यहीं बिताई है। गूगल इकलौती कंपनी है, जिसमें में अपने पूरे करियर में जानती हूं। यहां तक कि मेरी इंटर्नशिप भी गूगल में हुई है, जो मेरी लॉयल्टी को बताता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें