Google Layoff: गूगल ने हाल ही में भारत में अपनी एक 15 साल पुरानी महिला कर्मचारी को नौकरी पर निकाल दिया। खास बात यह है कि नौकरी से निकाले जाने के वक्त महिला एक वीडियो कॉल पर गूगल के लिए काम कर रही थीं और अचानक से उनका कॉल बंद हो गया। कर्मचारी ने अपने करियर की शुरुआत गूगल से ही की थी और वह पिछले 15 सालों से इसके लिए काम कर रही थीं। यहां तक कि महिला की अपने पति से पहली बार मुलाकात भी गूगल में ही हुई थी और कुछ सालों के मेलजोल के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि महिला को जिस तरह गूगल ने नौकरी से निकाला है, वह काफी समय तक उसे स्वीकार ही नहीं कर पाईं।