Get App

Agriculture tips: बार-बार मुरझा रहा है Money Plant? ये असरदार टिप्स बनाएंगे इसे हरा-भरा

Agriculture tips: मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए सही मिट्टी, धूप और पानी का ध्यान रखना जरूरी है। मिट्टी में वर्मी कम्पोस्ट, बगीचे की मिट्टी और नदी की रेत मिलाएं, साथ ही ड्रेनेज होल रखें। हल्की धूप में रखें और जरूरत के अनुसार पानी दें। लिक्विड फर्टिलाइजर और केले के छिलकों का पानी ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 4:05 PM
Agriculture tips: बार-बार मुरझा रहा है Money Plant? ये असरदार टिप्स बनाएंगे इसे हरा-भरा
Agriculture tips: पानी में मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रखने वाली बातें

मनी प्लांट न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि इसे वास्तु शास्त्र में भी शुभ माना जाता है। साथ ही, यह हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। हालांकि, कई लोग इसके बार-बार मुरझाने या धीमी ग्रोथ से परेशान रहते हैं। यदि आपका मनी प्लांट भी सही से नहीं बढ़ रहा है, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर आप इसे तेजी से बढ़ा सकते हैं। मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए सही मिट्टी का चयन बेहद जरूरी है। गमले में 30% वर्मी कम्पोस्ट, 40% बगीचे की मिट्टी और 30% नदी की रेत मिलाएं, ताकि पौधे को पर्याप्त पोषण और सही जल निकासी मिले। ज्यादा पानी से बचाने के लिए गमले में ड्रेनेज होल जरूर रखें।

मनी प्लांट को सीधी धूप से दूर रखें और ऐसी जगह लगाएं जहां हल्की धूप छनकर आए, जैसे खिड़की के पास या बालकनी में। सही देखभाल से आपका मनी प्लांट जल्दी हरा-भरा और घना हो जाएगा।

पानी और सपोर्ट का ध्यान रखें

अगर आप मनी प्लांट को पानी में उगाना चाहते हैं, तो साफ और फिल्टर्ड पानी का इस्तेमाल करें और हर 5-7 दिन में इसे बदलें। पानी में कभी-कभी लिक्विड फर्टिलाइजर मिलाने से पौधे को अतिरिक्त पोषण मिलेगा और इसकी ग्रोथ तेज होगी। अगर आप चाहते हैं कि मनी प्लांट की बेल लंबी और घनी हो, तो इसे रस्सी, लकड़ी या ग्रिल का सहारा दें ताकि यह ऊपर की ओर बढ़े और सुंदर दिखे। मिट्टी में लगे पौधे को हफ्ते में 2-3 बार पानी देना पर्याप्त है, लेकिन पानी देने से पहले मिट्टी की नमी जरूर जांच लें। जरूरत से ज्यादा पानी देने से जड़ें गल सकती हैं, जिससे पौधे की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें