Get App

"अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो फ्लॉप हो जाती, तो बोर्ड मुझे नौकरी से निकाल देता", Anand Mahindra ने किया खुलासा

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक खुलासा करते हुए बताया कि अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) फ्लॉप हुई होती, तो कंपनी का बोर्ड उन्हें नौकरी से निकाल देता। महिंद्रा ने कहा कि स्कॉर्पियो एक "भरोसेमंद योद्धा" है जो हमेशा उनके साथ रहा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 03, 2023 पर 8:22 PM
"अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो फ्लॉप हो जाती, तो बोर्ड मुझे नौकरी से निकाल देता", Anand Mahindra ने किया खुलासा
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कहा कि उनके करियर का श्रेय भी स्कॉर्पियो को जाता है

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक खुलासा करते हुए बताया कि अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) फ्लॉप हुई होती, तो कंपनी का बोर्ड उन्हें नौकरी से निकाल देता। महिंद्रा ने कहा कि स्कॉर्पियो एक "भरोसेमंद योद्धा" है जो हमेशा उनके साथ रहा। उन्होंने कहा कि अगर स्कॉर्पियो फ्लॉप हो जाती तो बोर्ड उन्हें नौकरी से निकाल देता। उन्होंने यह भी कहा कि उनके करियर का श्रेय भी स्कॉर्पियो को जाता है। आनंद महिंद्रा ने ये बातें ऑटोकार इंडिया के होर्मजद सोराबजी के एक ट्वीट के जवाब में कहा।

सोराबजी ने स्कॉर्पियो को लेकर ट्विटर पर लिखा था, "इस SUV गाड़ी को 2002 में लॉन्च किया गया था और इसने अकेले ही महिंद्रा ब्रांड को लेकर धारणा पूरी तरह से बदल दी थी। अब तक इसकी 90 लाख से अधिक गाड़िया बिक चुकी है और यह तेजी से 1 करोड़ के आंकड़े को छूने के करीब है। स्कॉर्पियो एक जबरदस्त ऑटोमोटिव आइकन है और सहीं कहें तो बाजार में इसका कोई सीधा मुकाबला नहीं है।"

आनंद महिंद्रा ने इसी ट्वीट के जवाब में लिखा, "होर्मजद सोराबजी, मुझे यकीन है कि आप भूले नहीं होंगे कि हम इसके प्रोटोटाइप की रोड टेस्टिंग के लिए कैसे नासिक में एक साथ मौजूद थे। हम तब से एक लंबा सफर तय कर चुके हैं! लेकिन यह भरोसेमंद योद्धा हमेशा हमारे साथ रहा है, हमारे साथ हर जंग में उतरने के लिए तैयार रहता है। अगर यह मॉडल फ्लॉप हुआ जाता तो बोर्ड मुझे नौकरी से निकाल देता। इसलिए मैं अपने करियर का श्रेय इसे ही देता हूं!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें