महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक खुलासा करते हुए बताया कि अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) फ्लॉप हुई होती, तो कंपनी का बोर्ड उन्हें नौकरी से निकाल देता। महिंद्रा ने कहा कि स्कॉर्पियो एक "भरोसेमंद योद्धा" है जो हमेशा उनके साथ रहा। उन्होंने कहा कि अगर स्कॉर्पियो फ्लॉप हो जाती तो बोर्ड उन्हें नौकरी से निकाल देता। उन्होंने यह भी कहा कि उनके करियर का श्रेय भी स्कॉर्पियो को जाता है। आनंद महिंद्रा ने ये बातें ऑटोकार इंडिया के होर्मजद सोराबजी के एक ट्वीट के जवाब में कहा।