Sachin Tendulkar On Vantara: भारत रत्न से सम्मानित पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया यात्रा के बाद 'वनतारा' की वन्य जीव संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता और जुनून की जमकर सराहना की है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास की अनूठी पहल 'वनतारा' की सराहना करते हुए लोगों से जानवरों के प्रति दया का भाव रखने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया था। 3,000 एकड़ में फैला Vantara रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में स्थित है।