Get App

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में खुला अप्पू घर, केवल 100 रुपये में बच्चों के साथ करें मौज मस्ती

यूपी के गाजियाबाद शहर के वसुंधरा इलाके में मिनी अप्पू घर खुल गया है। यहां पर बच्चे ढेर साले झूले झूल सकते हैं। गर्मियों की छुट्टी में यह अप्पू घर बच्चों की मौज मस्ती के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इस जगह पर कई सारे झूले हैं। इसके अलावा यहां पर बच्चे ट्रैम्पोलिन जंपिंग वाली राइड का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस अप्पू घर को बच्चे खूब पसंद भी कर रहे हैं। यहां पर आप केवल 100 रुपये जितनी कम कीमत में ही बच्चों के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड May 22, 2023 पर 5:35 PM
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में खुला अप्पू घर, केवल 100 रुपये में बच्चों के साथ करें मौज मस्ती
यूपी के गाजियाबाद शहर के वसुंधरा इलाके में मिनी अप्पू घर खुल गया है। यहां पर बच्चे ढेर साले झूले झूल सकते हैं

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) जैसी जगहों पर लोगों के मनोरंजन के कई सारी जगहें मौजूद हैं। ऐसे में कई सारी जगहे ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां पर आप घूमने जा सकते हैं। इन गर्मियों में अगर आप अपने बच्चों के साथ दिल्ली एनसीआर के इलाके में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आप गाजियाबाद जा सकते हैं। जी हां गाजियाबाद में मिनी अप्पू घर खोला गया है।

गाजियाबाद में खुला मिनी अप्पू घर

यूपी के गाजियाबाद शहर के वसुंधरा इलाके में मिनी अप्पू घर खुल गया है। यहां पर बच्चे ढेर साले झूले झूल सकते हैं। गर्मियों की छुट्टी में यह अप्पू घर बच्चों की मौज मस्ती के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इस जगह पर कई सारे झूले हैं। इसके अलावा यहां पर बच्चे ट्रैम्पोलिन जंपिंग वाली राइड का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस अप्पू घर को बच्चे खूब पसंद भी कर रहे हैं।

Traffic Rules: कार बाइक चलाने वाले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लगेगा हजारों रुपये का चूना

ट्रैम्पोलिनिंग जंपिंग शामिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें