Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : इंफोसिस की शेयर बायबैक की तैयारी है। कंपनी का बोर्ड 11 सितंबर को बायबैक पर विचार करेगा। इसके पहले 2022 में 1850 के भाव पर बायबैक आया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:02 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : फ्रांस्वा बायरू ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। ये संसद में विश्वास मत हारने के बाद इस्तीफा देंगे। बीते 12 महीने दूसरी बार फ्रांस में सरकार गिरी है। बायरू को 364 में सिर्फ 194 वोट ही मिले

Market views : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन वायदा में थोड़ी कवरिंग आई है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 50 अंक की बढ़त है। एशिया में जापान का निक्केई नए शिखर पर पहुंच गया है। वहीं ब्याज दरों में दो से ज्यादा कटौती की उम्मीद से अमेरिकी इंडेक्सोंमें भी कल मजबूती दिखी थी।

नए शिखर पर सोना

सोने चांदी में रिकॉर्ड तेजी जारी है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 3630 डॉलर के पार निकला है तो MCX पर भी रिकॉर्ड 1.08 लाख के पार दिख रहा है। वहीं COMEX पर चांदी 41 डॉलर के पार दिख रही है। अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद से इसकी कीमतों में उछाल आया है।

शेयर बायबैक करेगा इंफोसिस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें