Asthma: अस्थमा सांस से जुड़ी बीमारी है। इसमें सांस की नली में सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से सांस लेने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दम फूलने की वजह से इसे दमा भी कहते हैं। अगर सांस ठीक से न आए तो जान भी जा सकती है। अस्थमा से दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग पीड़ित हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें आधी रात को अस्थमा का अटैक पड़ता है। रात में अस्थमा अटैक आने के प्रमुख कारकों में सर्कडियन रिदम शामिल है। रात में हार्मोन के लेवल के गिराने की वजह से ऐसा होता है।