Get App

Atiq Ahmed Life History: तांगे वाले का बेटा कैसे बना गैंगस्टर, जानें अतीक अहमद की जिंदगी का काला सच

अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद साल 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी था। तीन दिन पहले ही यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया था। बीते कुछ महीने में अतीक अहम मीडिया की सबसे बड़ी हेडलाइन बना हुआ था

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 16, 2023 पर 4:31 PM
Atiq Ahmed Life History: तांगे वाले का बेटा कैसे बना गैंगस्टर, जानें अतीक अहमद की जिंदगी का काला सच
अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई

रविवार की रात उत्तर प्रदेश समेत पूरा देश सन्न रह गया। सन्न करने वाली घटना थी माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की हत्याअतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद साल 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी था। तीन दिन पहले ही यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया था। बीते कुछ महीने में अतीक अहम मीडिया की सबसे बड़ी हेडलाइन बना हुआ था। ऐसे में हमारे लिए अतीक की जिंदगी के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है।

तांगे चलाने वाला बना कुख्यात अपराधी

बात है 70 के दशक की। देश तेजी से पुराने दौर को पीछे छोड़ कर आगे की तरफ दौड़ रहा था। उसी दौर में तत्कालीन इलाहाबाद में एक तांगे चलाने वाले के घर जन्म होता है अतीक का। बड़े होते होते अतीक को भी नए जमाने की तेज रफ्तार की लत लग चुकी थी। हाई स्कूल में फेल होने के बाद अतीक पर महज 17 साल की उम्र में ही हत्या का पहला आरोप लगा। इसके बाद अतीक जरायम की दुनाया में बधड़क आगे बढ़ता गया। इलाहाबाद के चकिया और उसके आस पास के इलाकों में उसका खौफ भी बढ़ने लगा। उसने रंगदारी भी वसूलना शुरू कर दिया।

इलाहाबाद में कायम था चांद बाबा का खौफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें