रविवार की रात उत्तर प्रदेश समेत पूरा देश सन्न रह गया। सन्न करने वाली घटना थी माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की हत्या। अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद साल 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी था। तीन दिन पहले ही यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया था। बीते कुछ महीने में अतीक अहम मीडिया की सबसे बड़ी हेडलाइन बना हुआ था। ऐसे में हमारे लिए अतीक की जिंदगी के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है।